पुलिस जवानों के ग्रेड पे के समर्थन में सीएम आवास कूच कर रहे लोग परेड ग्राउंड में रोके

देहरादून। पुलिस जवानों को सेवा के आधार 4600 रुपये ग्रेड दिलाने की मांग को लेकर सुराज सेवा दल ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। कूच लिए लोग परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए तो यहां पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया। यहां प्रतिनिधिमंडल लेजाकर अफसरों से वार्ता कराई गई। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी और मीडिया प्रभारी राजेंद्र पंत के नेतृत्व में संगठन से जुडे लोग परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए। यहां सिपाहियों के ग्रेड के समर्थन में नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस के जवानों का 4600 ग्रेड जल्द लागू किया जाए। कहा कि चुनाव से पहले घोषणा के बावजूद इस मांग पर अमल नहीं किया जा रहा है। इस पुलिस जवानों के साथ छलावा करार दिया। सवाल उठाया कि उनके परिवार मांग उठाते हैं जवानों को सस्पेंड कर दिया जाता है। परिवार के आंदोलन में सस्पेंड किए गए सिपाहियों को बाहल करने की मांग उठाई। इस दौरान कावेरी जोशी, पूजा नेगी, सुंदर रावत, मोहिनी चौधरी, मोनिका शर्मा, रेनू, संजय, उज्ज्वल नायक, शशि जैन, प्रीतम सिंह, सुचेत अग्रवाल, वीर सिंह, मेहरबान अली, रेखा, पदमा, पूनम, नफीस, हरवीर चौधरी, राधेश्याम, नीतू, सुनीता, बिजेंद्र, सोनिया, सुरेंद्र, उमेश, सुदेश, शबाना, संदीप, कुर्बान अली, हंसराज, रणवीर, वंदना शर्मा, प्रकाश, नफीश, मनमोहन, आयुष राणा, जग मोहन, सोनी मदन शामिल रहे।