
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में गुरुवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसडीआरएफ सरियापानी अल्मोड़ा की टीम ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को आधुनिक आपदा उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न उपकरणों के उपयोग, सुरक्षा मानकों और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता पर विशेष जोर दिया गया। एसडीआरएफ टीम ने कटिंग टूल, हाइड्रोलिक उपकरण, लाइफ जैकेट, रोप रेस्क्यू गियर सहित अन्य आधुनिक उपकरणों के सुरक्षित और प्रभावी संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि समय पर और तकनीकी रूप से सही तरीके से उपकरणों का उपयोग करने से आपदा की स्थिति में जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानों और अधिकारियों ने स्वयं उपकरणों का संचालन कर व्यावहारिक अनुभव भी हासिल किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण पुलिस बल की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक मजबूत बनाता है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, मुख्य अग्नि अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा सहित जनपद के अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।





