पुलिस भर्ती की आयु ना बढ़ी तो नौ को सीएम आवास कूच

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने ऐलान किया है कि अगर आठ नवंबर तक पुलिस भर्ती की आयु सीमा ना बढ़ी तो नौ नवंबर को करो या मरो रैली निकाली जाएगी। शनिवार को गांधी पार्क में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे बेरोजगारों ने ये संकल्प लिया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया प्रदेश भर से पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने इस दौरान शपथ ली। जिसमें कहा गया कि अगर 8 नवंबर तक उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट नहीं दी गई तो 9 नवंबर को 10 हजार युवा मुख्यमंत्री आवास का कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार के आश्वासन का सम्मान करते हैं और इसलिए वो 8 नवंबर तक कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेंगे। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि कहा कि अगर मांग पूरी ना हुई तो 9 नवंबर को 9 फरवरी से बड़ी रैली के लिए युवा तैयार हैं। डीजीपी अभिनव कुमार की 30 अक्तूबर को संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात हुई थी। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार काम कर रही है। आयु सीमा बढ़ाई जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version