


रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशीली दवाइयों का गोदाम पकड़ा है। पुलिस ने नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।बीते 18 नवंबरको एसआई हेम चन्द्र तिवारी हे.कां. प्रमोद, चौकी प्रभारी बांसफोड़ान एसआई मनोज सिह धौनी व एसओजी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, हे.कां. दीपक कुमार व कां. हरीश के साथ टांडा चौकी से पैदल-पैदल टांडा तिराहे से होते हुए अलीगंज रोड से टेलीफोन एक्सचेंज के सामने से टांडा बाग की तरफ जाने वाली सड़क पर गयेl जब वे हीना ब्यूटी पार्लर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से उनकी तरफ आ रहा था जो पुलिसकर्मियों को देखकर अचानक वापस जाने लगा तथा हड़बड़ाहट में स्कूटी सहित नीचे गिर गया। स्कूटी से गत्ते की पेटी भी नीचे गिर गयी। एसआई तिवारी ने बताया कि शक होने पर पलिसकर्मियों ने उसे रोककर उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए वापस मोड़ने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम दीपक ठाकुर (24 वर्ष) पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर (उ.प्र.) बताया। स्कूटी में रखी गत्ते की पेटियों के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि इसमें कफ सिरफ हैं, जिनको वह अपने मेडिकल स्टोर में ले जा रहा है। मेडिकल स्टोर के संबंध में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने और रिपुल चौहान निवासी कविनगर, काशीपुर ने गोदाम किराये में लिया है, इस गोदाम के अंदर उन्होंने दवाइयों की पेटियां रखी हैं, उन दवाइयों को वे दोनों बाजार में व अन्य जगह पर डिमांड में बेचने जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना औषधि निरीक्षक उधम सिंह नगर निधि शर्मा को दी जिसके बाद औषधि निरीक्षक निधि शर्मा और शुभम कोटनाला मौके पर पहुंचे। इसके बाद गोदाम के शटर पर लगे दोनों तालों को मकान मालिक व पलिसकर्मियों द्वारा तोड़ा गया। गोदाम के अन्दर व दीपक के पास से कुल मिलाकर 5000 इंजेक्शन व तथा 326 कफ सिरप बरामद हुए। जिसके आधार पर दीपक ठाकुर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21, 22, 60, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी को सीज कर दिया।

