लमगड़ा पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम में युवक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। दिनाॅक- 12.07.2020 को थाना लमगड़ा में वादी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को गाॅव के ही एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसके साथ गलत काम करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 19/2020 धारा- 363/376 भा0द0वि0 एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत करवाया गया था। उक्त मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु उ0नि0 बरखा कन्याल, का0 प्रकाश चन्द्र, का0 विजय कुमार, म0का0 कवित्री की एक टीम गठित करते हुए मिलने के सभी स्थानों पर ढूॅढ-खोज व पूछ-ताछ कर नाबालिका को अल्मोड़ा से बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

शेयर करें..