पॉक्सो ऐक्ट का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा

विकासनगर। पिछले चार दिनों से लापता नाबालिग को बरामद कर पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के बयानों के बाद पुलिस ने अपहरण के आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने 27 जुलाई को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को रोहित कुमार पुत्र दीपचंद निवासी डालनवाला बहला फुसलाकर ले गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को फोन नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन तलाशने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मोबाइल फोन की लोकेश पर पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से नाबालिग को बरामद करने के साथ ही आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने बयानों में बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के साथ ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच करने की जांच कर रही है। पुलिस की टीम में एसआई अखिलेश बिष्ट और कांसटेबल संदीप व दीपा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version