पीएनबी के चीफ मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। पीएनबी के तत्कालीन चीफ मैनेजर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बैंक में जमा अभिलेखों की कूटरचना कर 93 लाख रुपये तीसरे के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। डालनवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक संजय सहगल पुत्र अमृतलाल सहगल निवासी रेसकोर्स निर्देशक मैसर्स डवैलर्स प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर तत्कालीन चीफ मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक रेसकोर्स बलदेव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बैंक में जमा दस्तावेजों की कूटरचना कर धोखाधड़ी करते हुए गारंटी का पैसा किसी अन्यखाते में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।