पीएनबी का एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पंजाब नेशनल बैंक के तहत गुरुवार को रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित एक होटल में सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम (एमएसएमई) आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक योजनाओं, सुविधाओं और ऋण के संबंध में जानकारी दी गई। गुरुवार को पीएनबी द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य कर कमिश्नर जीएसटी राजीव शर्मा और डिप्टी कमिश्नर रोहित श्रीवास्तव ने जीएसटी के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान पीएनबी मंडल कार्यालय हल्द्वानी के एजीएम मनीष कुमार, उप मंडल प्रमुख संजीव पुरोहित, एमसीसी हल्द्वानी के एजीएम संजीव कुमार, एमसीसी के मुख्य प्रबंधक मिथलेश तिवारी, अनुज कुमार, अशोक कुमार तिवारी, सनुज गर्ग, मोहित तिवारी आदि सहित बैंक स्टाफ मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!