16/01/2023
पीएमओ से पहुँचे उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने किया जोशीमठ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

चमोली। प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल रविवार को जोशीमठ पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में भूधंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औली रोपवे से लेकर मनोहरबाग वार्ड के कुछ भाग एवं तोड़े जा रहे होटल माउंट व्यू और मालारी इन समेत भूधंसाव से प्रभावित कई घरों एवं भवनों का जायजा लिया। उप सचिव ने जेपी कालोनी में हो रहे पानी रिसाव का भी स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से राहत कार्यो सहित परिसंपत्तियों की क्षति के बारे में फीडबैक लिया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भूधंसाव प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के तहत संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।