पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड दो नई टिहरी सहित चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने और अमानत में खयानत सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस नें जांच शुरू कर दी है। प्रतीक जैन पुत्र पंकज जैन निवासी नंबर 216 द्रोणपुरी जीएमएस रोड देहरादून ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। पत्र में उन्होंने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड दो नई टिहरी राजेंद्र पंत, मैसर्स राजीव आनंद प्रो. राजीव आनंद कोटि कलोनी कोटि कालसी देहरादून वर्तमान पता पंजाबी कॉलोनी विकासनगर, मैसर्स आरजी बिल्डवेल इंजीनियर्स लिबी-30 आडीसी सेक्टर-15 सेक्टर-10 राजनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और मैसर्स पीके कंस्ट्रक्शन शिमला प्राइवेट लिमिटेड क्योंथल कॉन्प्लेक्स खलीनी शिमला हिमाचल प्रदेश पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने व अमानत में खयानत करने सहित कई आरोप लगाये हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।