पीएमईजीपी योजना जागरूकता शिविर आयोजित

रुद्रप्रयाग। खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएम ईजीपी) योजना जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बोरा, बावई और मयकोटी तीन ग्राम सभाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्रामसभा बोरा गेस्ट हाउस दुर्गाधार में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की ने कहा कि इस तरह के शिविरों से हमें कई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है साथ ही उनका लाभ लेने का अवसर मिलता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक बीएस कंडारी द्वारा योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से पीएमईजीपी योजना को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में संचालित किया जा रहा है जिसके द्वारा बेरोजगार युवा युवतियों को स्वयं के छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। योजना में अधिकतम 50 लाख तक का उद्योग स्थापित किया जा सकता है जिसके लिए विशेष पर्वतीय क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए 35 फीसदी अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। योजना सरलता से बेरोजगार युवाओं तक पहुंचे उनके लिए आवेदन ऑनलाइन करने का प्रावधान है।