पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक की
चमोली। चमोली जिले में 57 ऐसे लोग हैं, जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ तो है पर वे अब इस योजना में आवास निर्माण नहीं चाहते हैं। चमोली के जिला अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) और पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक में यह रोचक तथ्य सामने आया।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वीकृत 1540 पीएम आवास में से 1031 आवास पूर्ण हो गए हैं। 452 आवास विभिन्न स्तरों पर निर्माणाधीन हैं और 57 लोग आवास निर्माण नहीं कराना चाहते है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिले की नगर पालिका , नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों की रेग्यूलर मॉनिटरिंग करते हुए निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थियों ने आवास पूर्ण कर लिए है, उनको तत्काल अंतिम किस्त जारी की जाए। पीएम स्वानिधि योजना के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण वितरण किया जाए।