Site icon RNS INDIA NEWS

पीएम से मिलने केदारनाथ जाएंगे यूकेडी नेता

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यूकेडी पीएम से मिलने केदारनाथ जाएगी। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने पीएम से मिलने जाएंगे और उनसे अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने बताया कि 21 अक्टूबर को पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए यूकेडी पीएम से मुलाकात करने जाएंगी। कहा कि इस दोनों लड़ाई को लड़ रहे यूकेडी कार्यकर्ता सहित तमाम प्रगतिशील लोग उपवास पर भी रहेंगे। यूकेडी नेता मोहित डिमरी ने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी और बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए बड़ी संख्या में 21 अक्टूबर को केदारनाथ-बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने आम लोगों से प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर एक दिवसीय उपवास रखने को भी कहा है।


Exit mobile version