वैक्सीनेशन में तेजी के लिए नये तरीके अपनाएं : मोदी

पीएम ने कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण में वृद्धि के लिए नये तरीके अपनाए जाएं। उन्होंने कहा कि 100 बाद ऐसी महामारी आई है और इससे लड.ने के लिए के हमें निरंतर प्रयास करने होंगे। वे बुधवार को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, जिन जिलों में कम संख्या में लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हुए, जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत अन्य राज्यों से हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी-20 और सीओपी26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!