पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास को छू रहा उत्तराखंड : डा. हरक सिंह

देहरादून। वन एवं ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। उन्होंने प्रभारी मंत्री के नाते टिहरी जिला मुख्यालय में मंगलवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।
डा. रावत ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण हमारे अपनों की कुर्बानी के बाद हमें मिला है। प्रदेश सरकार इस राज्य को उत्तरोत्तर गति से आगे ले जाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश अपने विकास की उपलब्धियां को प्राप्त कर रहा है, हमें विश्वास है यह कार्य आगे भी ऐसे ही सतत जारी रहेगा। डा. हरक सिंह ने इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों की भी सराहना की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version