प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मैराथन दौड़ का आयोजन

रुद्रपुर(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा नगर मंडल ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी में मरीजों को फल वितरित किए। वहीं नगर में आयोजित मैराथन दौड़ में युवाओं ने भाग लिया। पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सेवा कार्य, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन जनसेवा को समर्पित है और यह पखवाड़ा उनके विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है। इसी क्रम में कोच अरमान की अगुवाई में नगर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद राजीव सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में मुख्य अतिथि राजीव सक्सेना ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गोल्डी गोराया, धर्मराज जायसवाल, संजीव सिंह, दिनेश भाटिया, मनमोहन सक्सेना, सुभाष तनेजा, देवेंद्र शर्मा, त्रिलोक नेगी, कविता मान, आरती दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे।

शेयर करें..