पीएम मोदी करेंगे श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर का लोकार्पण

नई टिहरी(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग का आगामी 20 फरवरी को वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश राज्यपाल गुरुमीत सिंह व अनेक मंत्री यहां मौजूद रहेंगे। परिसर निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ष 2016 में भारत सरकार की ओर से देवभाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार को श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर का निर्माण शुरू किया गया था। 126 करोड़ की लागत में निर्मित परिसर में देश भर से चयनित छात्र-छात्राओं के लिए आठ छात्रावास सहित प्रशासनिक, शैक्षिक भवन, सभागार, स्टेडियम आदि निर्मित किये गए हैं। भगवान् राम की तपस्थली देवप्रयाग पुरातन समय से ही संस्कृत, ज्योतिष, वेद वेदांग की भूमि रही है। इसको देखते केंद्र सरकार ने यहां, 1908 में स्थापित श्री रघुनाथ कीर्ति महाविद्यालय का अधिग्रहण करते हुए विशाल परिसर का निर्माण किया। परिसर में रोजगारपरक शिक्षा को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, विश्व योग केंद्र, वेद शास्त्रानुसंधान केंद्र आदि भी स्थापित किये गए हैं। निदेशक के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों परिसर का लोकार्पण होना उत्तराखण्ड सहित संस्कृत जगत के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम को भव्यरूप देने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय व प्रशासन की ओर से परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!