
देहरादून(आरएनएस)। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्प्रिचुअल कैपिटल ऑफ वर्ल्ड के विजन को सरकार साकार करेगी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साबित किया है कि उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव है और वो हमेशा रहेगा। इसी लगाव का परिणाम है कि उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा के महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आर्शीवाद दिया गया। महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं, तब उन्होंने प्रदेश को कई विकास योजनाओं की सौगातें दी हैं। पिछले 25 वर्षों के कालखंड में उत्तराखंड में सबसे अधिक विकास कार्य प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ही हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप देवभूमि उत्तराखंड को आने वाले वर्षों में स्प्रिचुअल कैपिटल ऑफ वर्ल्ड के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य पर काम करेगी। आने वाले वर्षों में सरकार का प्रयास होगा कि वाईब्रेंट विलेज के रूप में विकसित होने वाले राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आध्यात्मिक और पर्यटन के लिहाज से अहम स्थानों पर होम स्टे की संख्या में इजाफा किया जाए। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखंड आएं। यहां की सुंदर प्राकृतिक एवं भौगोलिक छटा के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभूति का लाभ भी उठा सके। राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शीतकालीन चारधाम यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने को बारहमासी पर्यटन डेस्टिनेशन में अवस्थापना सुविधाओं का लगातार विकास कर रही है।





