02/10/2023
प्रधानमंत्री के संभावित जागेश्वर दौरे की तैयारी, एमआई-16 की हुई ट्रायल लैंडिंग
अल्मोड़ा। इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम आने की खबरें जोरों पर है। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री के संभावित जागेश्वर धाम दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बताया जा रहा है कि शौकियाथल के जागनाथ इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा। सोमवार को पीएम के दौरे से पूर्व हेलीपैड की उपयुक्तता की जांच के लिए एमआई-16 की ट्रायल लैंडिंग जगन्नाथ इंटर कॉलेज में की गई। प्रधानमंत्री के इस संभावित कार्यक्रम के चलते लोक निर्माण विभाग भी शौकियाथल से जागेश्वर तक लगभग 8 किमी रोड की चाक चौबंद में जुट गया है। शौकियाथल में बनाए जाने वाले हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण होगा। जो कि प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है।