प्लॉटिंग के लिए कब्जा लिया प्राकृतिक जलस्रोत

ऋषिकेश। खदरी खड़कमाफ ग्रामसभा में भूमाफिया ने प्राकृतिक जलस्रोत ही कब्जा डाला है। उद्गम स्थल से 30 फीट चौड़े जलस्रोत की धारा को माफिया ने अतिक्रमण कर तीन फीट कर दिया है। ग्राम पंचायत और राजस्व भूमि पर भी अतिक्रमण कर प्लाटिंग कर दी है। इसकी शिकायत प्रशासन से करने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खदरी गांव के लक्कड़घाट क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के पास प्राकृतिक जलस्रोत का उद्गम है। यह स्रोत मंदिर से जलधारा के रूप में गंगा में प्रवाहित हो रहा है। अभिलेखों में जलस्रोत की चौड़ाई करीब 30 फीट है, लेकिन उद्गम से आगे बढ़ते ही भूमाफियाओं ने प्लाटिंग के लिए जलस्रोत को ही कब्जा लिया है। मौजूदा वक्त में महज तीन फीट चौड़ाई में जलस्रोत की धारा बह रही है। माफिया ने ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की भी करीब 25 बीघा जमीन कब्जा ली है। समाजेसवी शांति प्रसाद थपलियाल ने अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है, मगर अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा का कहना है कि नदी-नालों और तालाबों के साथ सरकारी भूमि से कब्जों को हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जी-20 समिट की वजह से व्यस्तता के चलते अभियान में रुकावट आई है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!