प्लास्टिक जला रही दो गन्ना चरखियों पर जड़े ताले

रुड़की।  एसडीएम वैभव गुप्ता ने लक्सर के रजबपुर गांव में दो गन्ना चरखियों पर छापेमारी की। छापे के दौरान दोनों जगह भट्टियों में प्लास्टिक व रबड़ जलती हुई पाई गई। एसडीएम ने दोनों चरखियों को तत्काल बंद करा दिया है। साथ ही उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
लक्सर में चीनी मिल का नया पेराई सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है। हालांकि कोल्हू व चरखियों में गन्ने से गुड़ बनाने का काम पिछले महीने से ही चल रहा है। एसडीएम वैभव गुप्ता को शिकायत मिली थी कि कई जगह कोल्हू व चरखियों में प्लास्टिक की पुरानी पॉलीथिन व रबड़ आदि जलाकर पर्यावरण प्रदूषित किया जा रहा है। शिकायत पर सोमवार को एसडीएम ने रजबपुर गांव पहुंचे तथा सुंदर पुत्र फौंदी व लालू पुत्र माड़ू की गन्ना चरखी पर छापेमारी कर जांच की। छापे में दोनों चरखियां चलती मिली। दोनों में गन्ने का रस पकाने के लिए लकड़ी व खोई के बजाय प्लास्टिक पॉलीथिन जलती हुई पाई गई। चरखियों के आसपास पॉलीथिन जलने से भीषण दुर्गंध फैल रही थी। इस पर एसडीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए दोनों चरखियों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। उन्होंने बताया कि दोनों चरखियों के मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में उनसे सारे जरुरी दस्तावेजों की प्रतियां जमा कराने के साथ ही प्लास्टिक जलाने पर उनका स्पष्टिकरण भी तलब किया गया है। बताया कि कई दूसरी जगह से भी ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। वहां भी छापेमारी कर जांच करने के लिए टीमें बनाई जा रही हैं।


Exit mobile version