पिथौरागढ़ में सभासदों ने किया धरना-प्रदर्शन

पिथौरागढ़। नगरपालिका की आवंटित दुकानों में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर सभासदों का धरना जारी है। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगरपालिका की भूमि पर खुलेआम अवैध निर्माण कार्य चल रहा है, बावजूद इसके प्रशासन आंखें बंद कर बैठा हुआ है। गुरुवार को 37वें दिन भी सभासदों ने नगरपालिका पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा नगरपालिका की ओर से आवंटित दुकानों में निर्माण कार्य कराना गलत है। देवसिंह मैदान के समीप और जिपं के समीप जंजाली बाजार में आवंटित दुकान में नियम विरूद्ध निर्माण कार्य चल रहा है। वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अवैध निर्माण कर रहे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा आखिर क्यों प्रशासन जांच करने से बच रहा है। उन्होंने कहा जब तक प्रशासन नगरपालिका की आवंटित दुकानों में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाता वे आंदोलन जारी रखेंगे। धरना देने वालों में सभासद नीरज कुमार, कमल कुमार पांडेय, सरस्वती मखौलिया,पवन सिंह माहरा, रवींद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह खड़ायत, भावना नगरकोटी, पूर्व सभासद चंद्रशेखर मखौलिया मौजूद रहे।