सीमांत के पांच एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में लेंगे हिस्सा

पिथौरागढ़। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ में होने वाली परेड में सीमांत के पांच एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर परमार ने उपलब्धि के लिए कैडेट के साथ ही बटालियन के संपूर्ण स्टाफ को बधाई दी है। सोमवार को 80 बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कैडेट चंद्रकला, लक्की शर्मा, किशोर बिष्ट, पंकज महरा, सचिन धामी कर्त्तव्यपथ परेड में हिस्सा लेंगे। कैडेट राजकुमार और संतोष गार्ड ऑफ ऑनर, कैडेट भारती मेहता प्रधानमंत्री रैली, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम और कैडेट अरुणिमा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। कैडेट की सफलता पर नवनियुक्त एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, सूबेदार मेजर गंगा सिंह बिष्ट, एनसीसी अधिकारी प्रवीण रावल, अभिषेक पंत, विनय, उमा, कुलदीप, शिब्बू, प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार भूपेंद्र सिंह, सूबेदार परमन थापा, सूबेदार प्रमोद कुमार, नायब सूबेदार हीरा सिंह, देवेंद्र, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम नैन राम, अशोक, हुकुम, विक्रम, दीपक, प्रमोद, अमन ने खुशी जताई है।

error: Share this page as it is...!!!!