Pithoragarh ।। 90 हजार की ठगी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

पिथौरागढ़। सीमांत के एक व्यक्ति से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 90 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग है पुलिस उसे यहां लेकर आई है। पिथौरागढ़ निवासी आरके राजेश्वरी ने बीते वर्ष अप्रैल माह में कोतवाली में तहरीर दी थी।

उसके मुताबिक एक व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए 90 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने तब धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया और वह आरोपी की खोजबीन में जुट गई, बीते गुरुवार को पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की लोकेशन राजस्थान मिलने पर प्रभारी कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में टीम वहां भेजी गई। आरोपी नाबालिक है, जिसे मेवात राजस्थान से गिरफ्तार कर पिथौरागढ़ लाया गया है।

उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसआई पवन जोशी, संजय सिंह, कांस्टेबल जरनैल सिंह, अजय बोहरा, साइबर सैल से एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल विपिन ओली, मनमोहन भंडारी शामिल रहे।

RNS/DHNN

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version