पिटकुल में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के होंगे प्रमोशन

देहरादून। ऊर्जा कामगार संगठन ने कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी को ज्ञापन सौंपा। डाटा एंट्री ऑपरेटरों के प्रमोशन न होने पर सवाल उठाए। आश्वासन मिला कि जल्द पदोन्नति के अवसर तैयार होंगे। एसीपी लागू होने से पैदा हुई वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा। टीजी टू से जेई पद पर भी जल्द प्रमोशन किए जाएंगे। पिटकुल मुख्यालय में संगठन प्रतिनिधिमंडल और एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी के बीच वार्ता हुई। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि पिटकुल के विभागीय डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटरों का करियर ग्रोथ न होने से प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। आश्वासन मिला कि फरवरी 2023 में ही कर्मचारियों की सहमति से पद परिवर्तन करते हुए विभागीय डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के करियर ग्रोथ के मौके बनाए जाएंगे। तकनीकी ग्रेड से जूनियर इंजीनियर के पद पर पदोन्नति की जाएगी। कर्मचारियों को मोबाइल की सुविधा उपलब्ध भी कराई जाएगी। पुरानी एसीपी लागू होने से पैदा हुई वेतन विसंगति को भी दूर किए जाने का आश्वासन मिला। वार्ता में एमडी पिटकुल को एक साल के मिले सेवा विस्तार पर भी उनका स्वागत किया गया। बैठक में अध्यक्ष विजय बिष्ट, महामंत्री दीपक बेनीवाल, सोहन शर्मा, गंगा सिंह, जगनेश धीमान, अशोक जोशी, एमसी शर्मा, निदेशक प्रोजेक्ट नीरज टम्टा, एके जुयाल, जितेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।