गृह कलेश के चलते पिता पुत्र ने खाया विषाक्त पदार्थ, दोनों की मौत

रुड़की। सरठेड़ी गांव में गृह कलह के चलते पिता-पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होती देख आस पास के लोगों और परिजनों ने उन्होंने रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया। परिवार से जुड़े लोगों की ओर से पिता और पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार देर रात पुलिस को कंट्रोल रूम से फोन पर सूचना मिली कि सरठेड़ी गांव में पिता-पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जोगिंद्र (40) पुत्र रुलहा के शव को कब्जे में देकर मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि शिवम (14) के शव को परिजन वापस गांव ले आए। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव पहुंचकर शिवम के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व जोगेंद्र की पत्नी की भी मौत हो गई थी। तभी से पिता पुत्र मानसिक तनाव में चल रहे थे। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पिता और पुत्र का शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।