पिंजरे में कैद नहीं हो सका गुलदार

चम्पावत। बूम रेंज के सूखीढांग क्षेत्र में गुलदार का आतंक बरकरार है। गुलदार अब तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। वन विभाग ने घटना स्थल पर तीन पिंजरे और छह ट्रेप कैमरे लगाए हैं। सूखीढांग क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। वन विभाग ने आठवां मील, बरगद नाला और टिपन टॉप के पास तीन पिंजरे लगाए हैं। लेकिन अभी तक गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। घटना स्थल के आस-पास छह ट्रेप कैमरे भी लगाए गए हैं। वन विभाग की 14 सदस्यीय गश्ती टीम बाइक सवार और राहगीरों को जागरुक कर रही है। गुलदार ने बीते चार दिन में एक दंपति समेत पांच लोगों पर हमला किया है। गुलदार के आतंक से सहमे दोपहिया वाहन चालकों ने शाम को एनएच में यात्रा करना बंद कर दिया है। बूम रेंज के रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी पिंजरे लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से सूखीढांग क्षेत्र में सावधानी बरतने की अपील की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!