पिंजरे में कैद हुआ गुलदार का शावक, जंगल में छोड़ा
काशीपुर(आरएनएस)। मानपुर रोड स्थित कौशांबी कालोनी में गुलदार देखे जाने के बाद मंगलवार की शाम वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। इस पिंजरे में बुधवार की सुबह गुलदार का शावक फंस गया। वन विभाग ने शावक को जंगल में छोड़ दिया है। मानपुर गांव समेत कौशांबी इंक्लेव में कई दिनों से गुलदार देखा जा रहा था। इससे लोग घरों से बाहर जाने से घबरा रहे थे। खासकर स्कूली बच्चों को गुलदार के हमले का खतरा बना हुआ था। पिछले दिनों कालोनी के एक घर से गुलदार ने कुत्ते को उठा लिया था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। कालोनी वासियों ने शावकों के साथ एक मादा गुलदार के घूमने की सूचना भी वन विभाग को दे दी थी। इसके बाद मंगलवार की शाम वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। बुधवार की सुबह गुलदार का शावक उसमें फंस गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने शावक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, लेकिन मादा गुलदार अभी भी पकड़ से बाहर है, ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसे लेकर कालोनी के लोग दहशत में हैं।
गुलदार के मूवमेंट को देखते हुए मंगलवार की शाम पिंजरा लगाया था। कर्मचारी भी लगातार गश्त कर रहे थे। लोगों से झाड़ियों के आस-पास न जाने की अपील भी की गई थी। बुधवार की सुबह पिंजरे में गुलदार का शावक कैद हो गया। उन्होंने बताया कि आसान शिकार के तलाश में गुलदार आबादी में आ रहे हैं। वन विभाग पूरी तरह से वन्यजीवों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। -संदीप गिरी, एसडीओ, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर।