पिकअप में ठूंसकर ले जाई जा रही 11 भैसें पकड़ी

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट थाना पुलिस ने दो पिकअप में 11 भैसों को ठूंस कर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को पाणाकोट में दो पिकअप में 11 भैसों को ले जाया जा रहा था। इसी बीच एक ट्रक से पिकअप की भिडंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पिकअप में भैंसों को बेहद क्रूर तरीके से ले जाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने आजम, निवासी गैस गोदाम रोड खताड़ी नैनीताल, वसीम निवासी केलाखेड़ा थाना केलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंह नगर व मोहम्मद नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती थाना जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version