Site icon RNS INDIA NEWS

फोटो स्टूडियो की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

बागेश्वर। दिनाँक 15 मई को वादी तारा सिंह कोरंगा पुत्र मोहन सिंह निवासी- गडेरा, कपकोट द्वारा दुकान में चोरी होने के सम्बन्ध में थाना कपकोट में एक तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि भराड़ी बाजार में तारा फोटो स्टूडियो के नाम से उनकी फोटोग्राफी एवं मोबाईल की दुकान है जो कोविड कर्फ्यू के दौरान कुछ दिनों से बन्द थी। परन्तु दिनांकः 15-05-2021 की प्रातः दुकान पर जाने पर दुकान से मोबाईल फोन, डी0एस0एल0आर0 कैमरा, कम्प्यूटर आदि सामान गायब थे। जो किसी के द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कपकोट, थानाध्यक्ष कपकोट एवं एस0ओ0जी0 टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त प्रकरण की विवेचना उ0नि0 सुष्मिता राणा के सुपुर्द की गई। क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा घटनास्थल क्षेत्रान्तर्गत गहन सुरागरसी-पतारसी की गई तथा घटना के विभिन्न पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया गया। उक्त घटना की जांच और संयुक्त टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के उपरान्त प्रकाश में आये आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा चोरी के माल के साथ 48 घण्टे के भीतर ही कपकोट से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार आरोपियों को आज 17 मई को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ के दौरान ओरापियों ने बताया कि दुकान बन्द होने के कारण उन्होंने दिनांकः 13-05-2021 की रात्रि में दुकान के पीछे वाले शटर को सम्बल से उठाकर खोला गया तथा दुकान से मोबाईल फोन, आदि चोरी किये गये।

आरोपियों का विवरण-
1- पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र राम निवासी ग्राम ऐठाण, थाना कपकोट जनपद बागेश्वर।
2- मनीष ऐठानी पुत्र किशन सिंह ऐठानी निवासी ग्राम ऐठाण, थाना कपकोट जनपद बागेश्वर।
3- दो विधि का उल्लंघन करने वाले नाबालिक किशोर।

बरामद माल
1- 14 मोबाइल एन्डरॉयड, एक DSLR कैमरा, एक CPU, 4 चार्जर व 2 इयरफोन। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,55,500/- रूपये है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट।
उ0नि0 सुष्मिता राना।
आरक्षी विजय चंद।
आरक्षी प्रेम नाथ।
आरक्षी वीरेन्द्र सिंह।
आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद।

एस0ओ0जी0 टीम-
उ0नि0 कुंदन सिंह रौतेला एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
आरक्षी राजेश भट्ट
आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी
आरक्षी राजेन्द्र कुमार


Exit mobile version