20/04/2021
फोन पर खुद को परिचित बता 49 हजार रुपये ठगे

रुडकी। फोन पर परिचित बता कर युवक के खाते से 49 हजार रुपये ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। लंढौरा मोहल्ल गुजरवाड़ा निवासी दीपक का कहना है कि उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उसके मामा का पुत्र बोल रहा है और उसे कुछ पैसों की जरूरत है। युवक का कहना है कि उसके बहकावे में आकर दो बार 49 हजार रुपये बैंक खाते से ट्रांसफर करा लिए। मामले पता चलने पर युवक के होश उड़ गए। पीडि़त युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि मामला साइबर क्राइम का है। पीडि़त को साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया है।