प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में कोविड उपचार हेतु विधायक निधि की 75 लाख रुपये की धनराशि से लगेंगे 25 ऑक्सीजन युक्त बैड: रेखा आर्या

अल्मोड़ा। मंत्री व विधायक सोमेश्वर रेखा आर्या ने अपनी विधानसभा सोमेश्वर में कोरोना उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में 25 ऑक्सीजन युक्त बैड लगाए के लिए अपनी विधायक निधि से 75 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है।
श्रीमती आर्या ने कहा कि सीमांत क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने सोमेश्वर अस्पताल में शीघ्र 25 ऑक्सीजन युक्त बैड लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा को निर्देशित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 75 लाख की धनराशि से लगने वाले ये सभी बैड ऑक्सीजन युक्त होंगे क्योंकि कोरोना महामारी में प्रथम दृष्टया मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है और समय से ऑक्सीजन न मिलने के कारण कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ रहा है जिस कारण उनकी पहली प्राथमिकता अपने क्षेत्रवासियों के लिए महामारी की इस घड़ी में ऑक्सीजन युक्त उपचार की व्यवस्था करना है जिसके लिए उन्होंने आज अपनी विधायक निधि से धनराशि आवंटित करने के साथ साथ सम्बन्धित अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि समय रहते हुए बैडों और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सके ।
उन्होंने कहा कि इस महामारी में घबराने की आवश्यकता नहीं है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों से संपर्क कर प्राथमिक उपचार आरम्भ करें और कोविड संबंधित सभी आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रदेश समेत सोमेश्वर विधानसभा की जनता को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है कि संकट की इस घड़ी में उनकी विधायक बेटी उनके साथ पूर्ववत खड़ी है इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री पद के निर्वहन के साथ साथ मैं सोमेश्वर की देवतुल्य जनता के साथ हर पल चट्टान की तरह खड़ी हूँ ।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version