पीएचसी केलाखेड़ा में आशा कार्यकत्री-महिला चिकित्सक में विवाद
काशीपुर(आरएनएस)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केलाखेड़ा में महिला चिकित्सक और आशा कार्यकत्री के बीच मरीज के उपचार को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। मामला इतना बड़ गया कि महिला चिकित्सक ने आशा के खिलाफ और आशा ने महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमएस को लिखित शिकायत दे दी है। वहीं आशाओं ने तो कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आगामी मंगलवार से आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शुक्रवार को आशा कार्यकत्री एकजुट होकर सुबह 11.30 बजे सीएचसी पहुंचीं। यहां इन लोगों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पीडी गुप्ता का घेराव किया। इन लोगों ने शिकायत्री पत्र देकर डॉ. पीडी गुप्ता को बताया कि केलाखेड़ा क्षेत्र की आशा कार्यकत्री मातेश्वरी बीती 23 अप्रैल को गांव बरवाला निवासी गर्भवती पूनम को पीएचसी केलाखेड़ा लेकर गई थी। प्रसव पीड़ा होने के बाद उसने अपने मरीज को सुबह भर्ती करा दिया था। आरोप लगाया कि पूरा दिन भर्ती करने के बाद रात करीब 9 बजे उसको बोल दिया गया कि वह अपने मरीज को रुद्रपुर जिला अस्पताल ने जाएं। इस बात से मरीज के परिजन काफी नाराज हुए और कहा कि पूरे दिन भर्ती करने के बाद अब उसको रेफर करने की बात कही जा रही है। इसपर परिजन मरीज को लेकर अन्य किसी अस्पताल में चले गए। ये भी आरोप लगाया कि गुरुवार को मातेश्वरी फिर से किसी मरीज को लेकर पीएचसी केलाखेड़ा पहुंची थी, वहां मौजूद महिला चिकित्सक ने उसके साथ भी जमकर अभद्रता की, साथ ही उसको मरीजों के सामने ही बोला कि तुम आज के बाद अस्पताल परिसर नहीं आओगी। वहीं आशा ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी बनाकर सीएमएस को सुपुर्द कर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। डॉ. पीडी गुप्ता ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा आशाओं को दिया है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप, कुलविंदर कौर, कमलेश, बालावती, रेखा, सविता शर्मा, आरजू, रेहाना, शाईस्ता, पूजा, बबली मौजूद रहीं।
मरीज को भड़का रही थी आशा : डॉ. प्राची
केलाखेड़ा पीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. प्राची अग्रवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को आशा मातेश्वरी एक मरीज को लेकर आई थी, जिसको उपचार दिया जा रहा था। रात करीब 8.30 बजे मरीज को हायर सेंटर ले जाना मजबूरी हो गई थी, क्योंकि मामला बिगड़ सकता था। ऐसे में मरीज को रुद्रपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। इतना ही नहीं मरीज के लिए एंबुलेंस भी बुलाई गई थी, लेकिन आशा मरीज को भड़का रही थी और माहौल खराब कर रही थी। इसके बाद परिजन मरीज को लेकर निजी अस्पताल चले गए थे। बीते गुरुवार को आशा कार्यकत्री मातेश्वरी फिर से अस्पताल पहुंची तथा मुझसे बद्तमीजी की, जिसकी लिखित शिकायत मैने सीएमएस को दे दी है।
बीते 10 वर्षों से पूरी ईमानदारी से कर रही हूं काम : मातेश्वरी
आशा कार्यकत्री मातेश्वरी का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से केलाखेड़ा में काम कर रही है और पूरी ईमानदारी से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाती है। मरीजों को उपचार दिलाना उसकी प्राथमिकता है, लेकिन जब से इस अस्पताल में डॉ. प्राची आई हैं, तभी से मरीजों के सामने आशाओं को जलील किया जाता है और उन्हें भगा दिया जाता है, जिससे सभी आशाओं में नाराजगी है।
केलाखेड़ा पीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. प्राची और आशा कार्यकत्री मातेश्वरी के बीच हुए विवाद की शिकायत मिली है। आशा कार्यकत्री ने एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है, जिसमें डॉ. और उसके बीच बहस हो रही है। दोनों ही पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें दी हैं, जो सीएमओ कार्यालय भेज दी गई हैं। जल्द ही उच्चाधिकारियों से मामले को लेकर जो भी आदेश दिए जायेंगे उसका पालन होगा। -डॉ. पीडी गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी बाजपुर।