फार्मासिस्टों ने दिया सीएमओ कार्यालय पर धरना

देहरादून। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जनपद शाखा देहरादून की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय चंदरनगर में धरना दिया गया। जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन राणा ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेशभर में धरना दिया जा रहा है। इस दौरान जिला मंत्री उर्मिला द्विवेदी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सीएल भट्ट, डीपीओ ड़ीएस नेगी, जेएस चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती, बिक्रम सिंह पंवार, सुमन नेगी,, रामराज बंगरी,हितेंद्र नेगी, जीएस थलवाल, आशाराम थपलियाल, राजेश जोशी, भुवन जोशी, मनोज बहुगुणा, दीपमाला, कुन्दन लाल नॉटियाल, सीपी उनियाल, रचना बडोनी,, अशोक पांडे, कमल मेहता, शशिधर अमोली आदि मौजूद है।

ये हैं मांगे
आईपीएचएस मानक में कम हो रहे पदों में पदों में बढ़ोतरी
अस्थगित 63 पद क्रियाशील किया जाना है
सेवा नियमावली,कॉउंसिल का गठन
पदनाम परिवर्तन, चिकित्सा शिक्षा विभाग में गये 119 पदों पर पद स्थापना के लिए फार्मसिस्टों के विकल्प के लिए शासनादेश जारी हो
10 वर्ष की सेवा पर पहली एसीपी
2004 के बाद के फार्मसिस्टों को पुरानी पेशन का लाभ दिया जाए