फंदे से लटका मिला कारोबारी का शव

रुड़की। कपड़ा कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी सचिन त्यागी (30) की पनियाला रोड पर कपड़े की दुकान थी। गुरुवार सुबह कारोबारी अपने कमरे से बाहर नहीं आया। इसके बाद पत्नी कमरे में गई तो देखा कि पति का शव फंदे से लटका है। शोर शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में घर के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version