कॉलेज की भूमि को कब्जा मुक्त करवाए प्रशासन

ऋषिकेश(आरएनएस)। पीजी कॉलेज ऋषिकेश के छात्र नेताओं ने विभिन्न जगहों पर कॉलेज की भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग उठाई है। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को छात्र नेताओं ने तहसील में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि बीते कई वर्षों से कोयलघाटी क्षेत्र और आंबेडकर चौक स्थित पीजी कॉलेज ऋषिकेश की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। कॉलेज और छात्रसंघ की ओर से कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस जमीन पर हुए कब्जे को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ महासचिव अमन पांडेय, पूर्व यूआर अभय वर्मा, मानसी सती, सलोनी बिष्ट, निभी बिष्ट, हिमानी असवाल, मुस्कान शर्मा, इशिका बसियाल, सलोनी गुसाईं, रवि बिष्ट, हिमांशु कश्यप, कार्तिक कुशवाहा, ईशु चौहान, आशीष कुमार, अंकित मंडल, उत्कर्ष, लक्की रावत आदि शामिल रहे।