पेयजल स्रोत बचाने को सड़क अन्यत्र स्थान से ले जाने की मांग

नई टिहरी(आरएनएस)।  चंबा ब्लॉक के भादकी गदेरे से भैस्वाड़ा लिंक मोटर मार्ग निर्माण का दिखोलगांव और धारकोट के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध करते हुए सड़क का अन्यत्र स्थान से सर्वे करने की मांग की है। कहा कि भादकी गदेरे में उनके पैतृक जलस्रोत इससे क्षतिग्रस्त हो जाएंगे। पहले ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में जनहित को देखते हुए सड़क दूसरे स्थान से बनाई जाए। सोमवार को दिखोलगांव और धारकोट के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित से मिलकर समस्या बताई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री सुरम तोपवाल, धारकोट के प्रधान निवेदति पंवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि भादकी गदेरे से भैस्वाड़ा लिंक मोटर मार्ग का सर्वे दोबारा किया जाए। भदाकी नामे तोक के झरने से तीन गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन लोनिवि चंबा ने यहां पेयजल स्रोत के ऊपर से भैस्वाड़ा लिंक मोटर मार्ग का सर्वें किया है। वर्तमान में विभाग ने वहां पिलर भी लगा दिए हैं। सड़क निर्माण से उनके पैतृक जलस्रोत खत्म हो जाएंगे। जिससे पूरे क्षेत्र में जल किल्लत होगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version