पेयजल निगम ने पाइप लाइनों के लिए सडक़ें खोदकर छोड़ दी, आमजन परेशान
विकासनगर। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी क्षेत्र में पेयजल लाइनों के लिए जल निगम विभाग देहरादून ने सडक़ों को तीन से चार बार खोदकर पाइप लाइनों को तो भूमिगत कर दिया। लेकिन सडक़ों की मरम्मत नहीं की। इससे सडक़ें क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चंद्रबनी के पार्षद व ग्रामीणों ने जल निगम को चेतावनी दी है कि शीघ्र सडक़ों की मरम्मत नहीं की तो ग्रामीण व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रबनी वार्ड में पट्टियों वाला, भुततोवाला, धारावाली, अमर भारती की सडक़ों पर जल निगम ने पाइप लाइनों को भूमिगत बिछाने के लिए तीन से चार बार सडक़ों की खुदाई की। जिसके बाद पाइप लाइनें तो बिछा दी। लेकिन सडक़ों की मरम्मत न तो खुद की और नहीं लोनिवि को मरम्मत कार्यों के लिए भुगतान किया। जिससे सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। जगह जगह सडक़ें उबड़ खाबड़ होने के साथ साथ सडक़ों पर कई स्थानों पर बड़े गड्ढे बन गये हैं। जिन पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। नगर निगम के चंद्रबनी वार्ड के पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला, दिनेश कोठारी, अनिल ढकाल, साजन रावत, विपिन कुमार, दीपक धनुली, राधेश्याम कश्यप ने कहा कि शीघ्र जल निगम सडक़ों की मरम्मत का कार्य या लोनिवि को मरम्मत के लिए धन जारी नहीं करता तो आंदोलन किया जायेगा। जल निगम देहरादून के सहायक अभियंता जीतमणी बैलवाल ने बताया कि निगम के पास अब तक मरम्मत कार्यों के लिए धन की कमी थी। बताया कि शासन से धन आवंटित हो गया है। एक दो दिन के भीतर लोनिवि को मरम्मत कार्यों के लिए धन जारी कर दिया जायेगा।