पेयजल किल्लत को लेकर किया जलसंस्थान पर प्रदर्शन
हल्द्वानी। दो महीने से पानी की किल्लत झेल रहे बसंत विहार के लोगो ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों का कहना था कि प्रभावशाली लोगों को भरपूर पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन आम लोग पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। पार्षद नीमा भट्ट के नेतृत्व में मंगलवार को जलसंस्थान पर प्रर्दशन कर रहे लोगों ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों के घरों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं आम जनता तक पानी पहुंचाने में जलसंस्थान नाकाम है। इस दौरान तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग उठाई गई। उन्होंने कहा कि दो माह से स्थानीय लोग पानी की कमी से परेशान हैं। जल संस्थान चार दिन के बाद नलों में पेयजल की आपूर्ति कर रहा। टैंकर से की जाने वाली सप्लाई में 100 परिवारों के एक ही टैंकर से पानी दिया जा रहा है। जिस से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। वहीं लगातार मांग के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। यहां जल संस्थान के अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि पेयजल की आपूर्ति जल्द बहाल की जाएगी। प्रदर्शन में त्रिभुवन पांडे, संजय चौधरी, अंजू, हरीश संभल, मोहन चंद्र तिवारी, हरीश मैनाली, धीरज पंत, हरीश जोशी, चंदन सिंह, विपिन जोशी आदि मौजूद रहे।