पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहन से बैटरी चोरी

चम्पावत। नगर लोहाघाट के पास चम्पावत मार्ग में पेट्रोल पंप के पास खड़े कैंटर वाहन से बैटरी चोरी हो गई है। पीड़ित ने पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग उठाई। पीड़ित महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपना कैंटर वाहन शिवालय मंदिर स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था। शनिवार रात को किसी अज्ञात नंबर से फोन आया कि जहां पर वाहन खड़ा किया है वहां से वाहन हटा लें। क्योंकि उस स्थान पर जेसीबी का कार्य होना है। पीड़ित ने बताया कि अभी वाहन चालक नहीं है, इसलिए वाहन का वहां से हटना मुश्किल है। इसके बाद फिर से फोन आया कि अगर वाहन को वहां से नहीं हटाया गया तो वह धक्का देकर खाई में धकेल दिया जाएगा। सोमवार को जब चालक वाहन को हटाने के लिए गया तो वाहन से बैटरी गायब थी। पीड़ित ने पुलिस से जल्द चोर का पता लगाने की मांग की है। एसओ जसवीर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।