पेट्रोल-डीजल के बाद उत्तराखंड में सीएनजी के दाम ढाई रुपये बढ़े

देहरादून। उत्तराखंड में सीएनजी (कंप्रैस्ड नेचुरल गैस) के दामों में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसी के साथ सीएनजी की कीमत उत्तराखंड में 83.50 रुपये से बढ़कर 86.00 रुपये किलो पहुंच गई है। पिछले 17 दिनों में राज्य में सीएनजी की कीमत में 9.50 रुपये का इजाफा हो गया है। इंडियन ऑयल अदानी गैस ऊधमसिंह नगर के जीएम सुधांक सक्सेना के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर तेल एवं गैस की बढ़ती कीमतों के कारण सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2021 के बाद से ही जब से रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ है तभी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल एवं गैस की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गैस भी अक्तूबर 2021 की कीमतों के स्तर से दोगुने दाम पर है।  इसी वजह से ऊधमसिंह नगर में सीएनजी का दाम 83.5 से बढ़ाकर 86 रुपये करना पड़ा है।


Exit mobile version