01/12/2023
पेट्रोल छिड़ककर बुजुर्ग ने खुद को आग लगाई, मौत
देहरादून( आरएनएस)। 71 वर्षीय बुजुर्ग ने पट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। जब तक आग बुझाई जाती, उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि मनोज बसंल (71) हाल निवासी लेन एक, दून डिवाइन आईटी पार्क ने शुक्रवार को अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगा ली। आग बुझाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि उनका बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है। उनकी पत्नी का कुछ महीने पहले निधन हो गया था। इसके बाद से वह परेशान से रहते थे। जान देने कारणों की पुलिस जांच कर रही है।