02/08/2021
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की बैठक आयोजित
आरएनएस राजगढ़। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ खंड की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ईकाई के अध्यक्ष विजय भारद्वाज द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ महीनों से पेंशनर्स का आपसी संवाद नहीं हो पाया है। इस महामारी से अब काफी हद तक छुटकारा मिलता नजर आ रहा है और पेंशन धारको को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान लाइव सर्टिफिकेट के आवश्यक दास्तावेज भरे गए ताकि सभी पैशन धारक अपने-अपने लाइन सर्टिफिकेट कार्यलय में जमा करा सके। इसके साथ-साथ पेंशनर्स की हर तरह की पेंशन सम्बन्धी समस्याओ को सुना गया और उनके समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में राजगढ़ खंड के विभिन्न विभागो के पेंशन धारको ने भाग लिया।