पेंशनर्स की मुख्य समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर रोष

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  मुख्य बाजार स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में संगठन के अध्यक्ष सदर सिंह रावत की अध्यक्षता और महामंत्री एमपी पुरोहित के संचालन में बैठक हुई। पेंशनर्स की मुख्य समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पेंशनर्स के चालीस फीसदी राशिकरण कटौती पर निर्णय दिया गया कि यह कटौती पेंशनर की पेंशन 15 वर्ष तक न करके दस वर्ष आठ माह तक की जाए। क्योंकि पेंशनर्स से सेवानिवृत्ति के समय जो कटौती होती थी उसमें 12 फीसदी ब्याज लेकर 15 वर्षों तक कटौती होती रहती है। राज्य सरकार न्यायालय का निर्णय सभी पेंशनर्स को एक साथ देने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रही है। बैठक में संरक्षक योगेश्वर प्रसाद खंडूड़ी, जोत सिंह बिष्ट, जोत सिंह बिष्ट, सुधाकर पुरोहित, लाखीराम डिमरी, रमेश टम्टा, मोहन अंथवाल, पूर्ण सिंह रावत, बृजेश नैथानी, शिव सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version