पेंशनधारकों के लिए अल्मोड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा अल्मोड़ा ने शनिवार को अपने सामाजिक दायित्वों के तहत क्षेत्र के पेंशनधारकों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बैंक की सीएसआर योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विविध सेवाएं प्रदान की गईं। बैंक के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बैंक की ओर से नियुक्त चिकित्सक डॉ. भूटिया द्वारा सामान्य चिकित्सा परीक्षणों के साथ कई अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। शिविर में उपस्थित पेंशनधारकों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं और भविष्य की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एसबीआई इस तरह की पहलों के माध्यम से न केवल अपने ग्राहकों की आर्थिक जरूरतों का ध्यान रख रहा है, बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। बैंक का उद्देश्य पेंशनधारकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है। शिविर के आयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के मानव संसाधन प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, उप प्रबंधक पंकज अधिकारी, अख्तर अंसारी, अजय कनवाल, फार्मासिस्ट अखिलेश मेहरा सहित बैंक के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।