पेंशन लेने गई वृद्धा लापता

रुड़की। बैंक में पेंशन लेने गई वृद्धा लापता हो गयी। थाना क्षेत्र के गांव डेलना निवासी सुरेशो 75 पत्नी हरचंद झबरेड़ा के गांव भक्तोवाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 14 जून को अपनी वृद्धावस्था पेंशन लेने गई थी। परंतु वह उसी दिन लापता हो गई। शाम को घर न पहुंचने पर परिजनों ने इधर-उधर और रिश्तेदारी में तलाश किया। लेकि कुछ पता नहीं चल पाया। महिला के पुत्र नरेंद्र ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version