
अल्मोड़ा। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) अल्मोड़ा कार्यालय में भूख हड़ताल शुरू की। धरना स्थल पर आयोजित सभा में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पेंशन संबंधी प्रकरणों में हो रही अनावश्यक देरी पर गहरी नाराजगी जताई। संघ के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड के 12 जनपदों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंतिम आहरित वेतन के आधार पर पेंशन और अन्य देयक प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन अल्मोड़ा जिले में यह व्यवस्था अब तक लागू नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में पेंशन ही सेवानिवृत्त शिक्षकों का एकमात्र सहारा है, ऐसे में देरी न केवल आर्थिक संकट पैदा कर रही है, बल्कि मानसिक पीड़ा भी दे रही है। शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पर अडियल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को भूख हड़ताल पर पूरन सिंह अलमिया और ललित मोहन जोशी बैठे। धरना स्थल पर अशोक पंत, डॉ. बाला दत्त शर्मा, भुवन चंद्र नैनवाल, हेमा चम्याल, माया जोशी, दीपक नयाल, महेंद्र सिंह मेहरा, महेंद्र सिंह चौहान, एम.एम. जोशी, सुभाष चंद्र, हरिश्चंद्र उप्रेती, मदन सिंह भैसोड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षक उपस्थित रहे।