03/09/2021
पैर फिसलने से किशोर सोंग नदी में बहा
देहरादून। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून / थाना रायपुर द्वारा बताया गया कि थाना रायपुर क्षेत्र मे सोडा सरोडी के पास सोंग नदी में पैर फिसलने से एक किशोर बह गया है। सूचना पर सेनानायक एस.डी.आर. एफ नवनीत सिंह द्वारा घटनास्थल पर SDRF रेस्क्यू टीम को भेजा गया।
SDRF टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि लापता किशोर का नाम अमन डिमरी उम्र 15 पुत्र कैलाश डिमरी हाल निवासी नथुआवाला है, जो अपने अन्य दोस्तों के साथ सौडा सरौली में सोंग नदी में गया था अचानक पैर फिसलने से बह गया।
लापता की तलाश में SDRF एवम स्थानीय पुलिस द्वारा नदी एवम नदी किनारे लगातार सर्चिंग की जा रही है।