पैर फिसलने से खाई में गिरी महिला
नई टिहरी(आरएनएस)। देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर दिल्ली निवासी एक महिला को सड़क किनारे लगे पेड़ से फूल तोड़ना महंगा पड़ गया। महिला यहां पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से गंभीर घायल महिला को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया। थाना बाह बाजार देवप्रयाग के पौड़ी मार्ग स्थित सिराला गांव में कोटला मुबारकपुर दिल्ली निवासी 35 वर्षीय सुनीता देवी अपने पति विजयपाल के साथ घूमने आई थी। यहां सड़क किनारे एक पेड़ पर लगे फूलों को देख वह उस पर चढ़कर फूल तोड़ने लगी। चौकी प्रभारी सबधारखाल अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस टीम और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह खाई में उतरे। कड़ी मशक्कत के बाद गम्भीर रूप से घायल महिला को निकालकर सड़क तक लाए। जहां से 108 सेवा से उसे अस्पताल तक पहुंचाया गया।