पीठसैंण क्रांति मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

पौड़ी। पौड़ी के पीठसैंण में शनिवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में लगे क्रांति दिवस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा। बड़ी संख्या में लोग इस मेले में जुटे। क्षेत्रीय जन विकास समिति पीठसैंण-मासौं और प्रशासन ने यहां पहले से तैयारियां की हुई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां क्रांति मेले को राजकीय मेला घोषित किया, वहीं 1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक परिजनों को भी सम्मानित किया। सीएम ने इस दौरान किशोरी किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की। स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत बीते दो दिनों से क्षेत्र भ्रमण में ही रहे। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे ने 115 से अधिक स्वास्थ्य मेले अभी तक लगा दिए हैं। इनमें 1 लाख से अधिक लोगों ने अपना उपचार करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 5 लाख 27 हजार लोगों को निशुल्क इलाज करवाया जा चुका है। थलीसैंण सीएचसी में अल्ट्रासाउंड, स्त्री रोग विशेषज्ञ व जच्चा बच्चा केंद्र की व्यवस्था की गई है। कहा कि 104 नंबर डायल करते ही गर्भवती महिलाओं के लिए खुशियों की सवारी वाहन उपलब्ध होगा। जिसके तहत इस वाहन से अस्पताल व अस्पताल से घर छोड़ने का खर्चा केंद्र व राज्य सरकार वहन करेगी। कहा कि यह क्षेत्र पिछड़ा व दूरस्थ क्षेत्र भी है लिहाजा इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाए। कार्यक्रम के शुरूआत में लोकगायिका हेमा नेगी करासी व सास्कृतिक दलों ने सीएम के अगवानी में स्वागत गीत भी गाया। कार्यक्रम में डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, सीओ प्रेम लाल टम्टा, नरेंद्र रावत कुट्टी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा सहित मेला समिति के पदाधिकारी मेले में बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों से महिलाएं और युवा और बच्चे पहुंचे थे।